अगियांव का किरकिरी पैक्स धान अधिप्राप्ति को ले गंभीर, किसानो को समय पर हो रहा राशि का भुगतान

Uncategorized देश

आरा कार्यालय
भोजपुर जिले के  अगियांव प्रखंड के किरकिरी पैक्स में गुरुवार की शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति की वस्तुस्थिति की जांच को लेकर निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारी जब निरीक्षण करने पहुंचे तो पैक्स के प्रबंधक से मुलाकात नहीं हो सकी जिसके बाद अधिकारियों ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए. उधर निरीक्षण के बाद वापस लौटने के दौरान दोनों ही अधिकारियों की रास्ते में पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार सिंह से भेंट हो गई. पैक्स अध्यक्ष ने उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया और जानकारी दी कि जब दोनों अधिकारी करीब 3:50 बजे शाम में किरकिरी पैक्स गोदाम का जायजा लेने पहुंचे थे तब पैक्स के प्रबंधक खाना खाने के लिए घर गए हुए थे और कुछ देर बाद वापस भी लौट आए थे. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पूरे दिन गोदाम खुला रहता है और किसानो से सरकार दर पर धान की खरीद की जाती है. किसानो की सुविधा को लेकर वे स्वयं पैक्स गोदाम पर उपलब्ध होते हैं और किसानो के धान अधिप्राप्ति के बाद उन्हें समय पर पैसे का भुगतान भी किया जाता है.
किरकिरी पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि धान की अधिप्राप्ति को लेकर लगातार किसानो से सम्पर्क करने का अभियान जारी है और  किसानो की सुविधा को लेकर किरकिरी पैक्स बहुत गंभीर है. किरकिरी पैक्स के गोदाम में धान की खरीद का स्टॉक मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *