दो दो थानों में एफआईआर, महंत जी लगा रहे है जान की गुहार

देश

पटना: बाकरगंज स्थित भीखम दास ठाकुरबारी के ऊपर लगातार हमला हो रहा है। महंत जय नारायण दास ने बताया कि पिछले दिनों शाम लगभग 8:30 बजे मेरी हत्या की नीयत से कुछ अपराधी मुझे अगवा करना चाहते थे, आस पड़ोस के लोग जब इकट्ठा हुए तो उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे मेरा मोबाइल और पैकेट में रखे 19000 छीन कर फरार हो गए।

वही उन्होंने बताया कि इस दरमियान उन अपराधियों के द्वारा मुझे जमीन पर कई मीटर तक घसीटा ताकि वह अपनी गाड़ी में मुझे बिठा सके। उन्होंने बताया कि इस दरमियान मैं काफी घायल हो गया था और आनन फानन में सभी लोग इनकम टैक्स स्थित गार्नियर अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने पीएमसीएच के ईएनटी विभाग रेफर कर दिया और हमारा इलाज वही चल रहा है।

भीखम दास ठाकुर बारी के महंत श्री जय नारायण दास ने बताया कि पिछले दिनों ठाकुर बारी के अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार के द्वारा हिसाब मांगने पर विमल दास के द्वारा अकाउंटेंट के साथ जबरदस्त मारपीट की गई थी।इसके बाद ठाकुरबारी प्रबंधन के द्वारा पटना के कदम कुआं थाना में मामला दर्ज करवाया गया था जिसका FIR संख्या 916/24 है और बताया गया था कि ठाकुरबाड़ी के साधु विमल दास ने ठाकुरबारी का फर्जी रसीद कटवा कर लगभग 30 लाख रुपए का गमन कर लिया था और हिसाब मांगने पर विमल दास और उसके गुर्गो ने मिलकर ठाकुरबाड़ी के अकाउंटेंट की जबरदस्त पिटाई कर दी थी।

इस पूरे मामले में डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए खुद मौके वारदात पर जाकर छानबीन किया और उसके बाद विमल दास को पटना के नौबतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया पर विमल दास के साथ रहने वाले (केस में नामजद अभियुक्त) रौशन शुक्ला और शैलेश शर्मा, रूपेश सिंह मौके वारदात से फरार हो गए। भीखम दास ठाकुरबाड़ी के श्री महंत जयनारायण दास ने बताया कि जिस दिन विमल दास की गिरफ्तारी हुई थी उसी शाम मैं अपने गाड़ी से अपने आवास बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर जा रहा था की पंचमुखी मंदिर के सामने वाली गली में पहले से घात लगाए लगभग 10-11 की संख्या में अपराधियों ने मुझ पर हमला कर दिया और लोहे के रोड और हथियार के दम पर हमे घसीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठाने लगा और जब आसपास के लोग दौड़े तब तक उन लोगों ने श्री महंत जयनारायण दास के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए फरार हो गए।

श्री महंत जय नारायण दास ने बताया कि कुछ लोग कार में थे तो कुछ लोग बाइक पर सवार थे लेकिन उन सभी लोगों में वह तीन लोग भी शामिल थे, जो अभी इस केस में फरार चल रहे हैं। महंत जय नारायण दास ने बताया कि उनके साथ मारपीट करने वालों में रौशन शुक्ला और शैलेश शर्मा, रूपेश सिंह भी थे जो यह कह रहे थे की विमल दास के रिहाई के पहले हम तुम्हारी जान ले लेंगे। वरना अभी मौका है केस को खत्म कर लो। भागने के क्रम में अपराधियों ने उनका मोबाइल और उनके पॉकेट में रखे गए 19 हजार रुपया भी छीन लिया। इस पूरे मामले को लेकर श्री महंत जय नारायण दास ने बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसका FIR संख्या 573/24 है।

इधर घायल श्री महंत जय नारायण दास के साथ-साथ पुरा मठ डर के साए में जी रहा है उन्हें डर है की कभी भी किसी भी वक्त श्री महंत जयनारायण दास की हत्या हो सकती है। इधर श्री महंत जय नारायण दास ने पटना पुलिस से गुहार लगाते हुए अपनी जान की सुरक्षा की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *