दिल्ली/ पटनाः गांव से निकलकर अपने सपने को पूरा करते करते नई पीढ़ी के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर काम करने वाले गणितज्ञ आर के श्रीवास्तव ने नई इबारत लिख दी है। अपनी मेहनत और लगन के बूते अवसर ट्रस्ट के माध्यम से छात्राों को सफल बना रहे हैं। गरीब असहाय बच्चे इनके स्टूडेंट हैं, जो पढ़ाईकर अपने सपनों के साथ घर की माली हालत को संवार रहे हैं, इस नेक काम को पूरा करने में पूर्व राज्य सभा सांसद और अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. आर के सिन्हा की तरफ से सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। एक छोटे से जगह से बड़ा सपना देखना और उस बड़े सपने को साकार करने के लिए दिन-रात निरंतर मेहनत करते रहना, आपके जीवन में लगातार दुखों का पहाड़ टूटना,आलोचना प्रशंसा का निरंतर सामना करना यह जीवन का हिस्सा बन चुका है। जब कोई एक छोटे से गांव का लड़का गांव से निकलकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करता है और भारत के प्रथम नागरिक के बगल में बैठकर उस गांव के लड़के को यह जरूर महसूस होता होगा की सपने जरूर बड़े देखना चाहिए लेकिन उसके लिए निरंतर दिन-रात मेहनत भी करना पड़ता है, जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आते हैं परंतु कभी हार नहीं मानना है, आप जो भी कार्य करते हो पूरी ईमानदारी से करें। शायद आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चे के सपने को साकार कर IITian/ Nitian बनाने का सौभाग्य जो मुझे प्राप्त हो रहा है, यह उस बच्चों के साथ-साथ उसके माता-पिता के द्वारा दिए गए दुआओं का ही फल है की एक गांव से निकलकर एक शिक्षक धीरे-धीरे ही सही लेकिन देशव्यापी अपनी पहचान स्थापित करते जा रहा है।

जब आप अपने जीवन में नेक कार्य करने का प्रयास करते है तो ईश्वर का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहता है, जीवन के कई मोड़ पर कभी कभी ऐसा भी लगता है कि इतनी मेहनत करने के बाद भी क्या हम हार जाएंगे, लेकिन जब आपके कार्य नेक है और आप खुद दूसरों की खुशियों का ख्याल रखते है कि मेरे आस पास के सभी लोगों को मेरे द्वारा कैसे उनके जीवन में खुशियां मिल सके, उनका किस प्रकार से हम मदद कर सकते है कि वे सभी अपने जीवन में खुश रहे, इसके अलावा आपकी सोच और बेहतर कार्य समाज के वैसे जरूरमंद लोगों के जीवन में बेहतर सुधार हेतु किया जा रहा हो ,जो पैसे के अभाव के कारण बेहतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है , वैसे गरीब बच्चे निःशुल्क शिक्षा पाकर अपने सपने को साकार करते हैं तो काफी सुकून मिलता है, उसके बाद आपकी कार्यशैली अन्य लोगों के लिए शायद काफी प्रेरणादायक लगने लगता है, आपके प्रगति की रफ्तार भले ही धीमी हो लेकिन रुकनी नहीं चाहिए, एक दिन ऐसा भी समय आएगा जब आपके सारे सपने पूरे होते दिखाई देंगे, उसके बाद आप यह सोचकर खुशी में रोने लगेंगे कि इतने छोटे जगह से निकलने वाला इंसान इतना बड़ा सपना देख भी लिया और अपनी मेहनत के बल पर उसे हासिल भी कर लिया, क्या सचमुच में यह सफर आसान होता है क्या तो बिल्कुल नहीं, जब आपके लक्ष्य बड़े हो तो आपको आलोचना भी सुनना पड़ेगा और समय के साथ आपकी प्रशंसा भी होगी। जब आप कोई भी काम पूरी ईमानदारी से करते हैं तो ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा बना रहता है, आज मेरी मां, भाभी के साथ पूरा घर परिवार भी बहुत खुश है, मेरे पापा और भैया तो इस दुनिया में नहीं है लेकिन जहां कहीं भी होंगे उनका आशीर्वाद मेरे सर पर हमेशा बना रहता है ऐसा मुझे लगता है, शायद इन लोगों के आशीर्वाद के चलते ही ईश्वर ने एक ऐसे फरिश्ता को मेरे जीवन में लाया जिनका नाम Rk Sinha हैं, शायद मेरे अच्छे और नेक कार्यों की असली कमाई यही है कि मेरे जीवन में Rk Sinha Babuji जैसा एक नेक इंसान का आशीर्वाद मुझे बेटे के रूप में प्राप्त होता है। ईश्वर से मैं कामना करता हूं कि Rk sinha बाबूजी को लंबी आयु दे, माता रानी Rk Sinha Babuji को हमेशा स्वस्थ रखें ऐसी कामना करता हूं।

