पटना/दिल्ली: अहले सुबह देश के कई हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 7.1 थी। हालांकि बिहार में भूकम्प के झटके की तीव्रता 5.3 आंकी गई है।
दरअसल पटना में आज सुबह करीब 6:38 बजे लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। जहाँ देश के विभिन्न हिस्सों में भूकम्प के झटके 7.1 महसूस किए गए वहीं बिहार में इसकी तीव्रता 5.3 आंकी गई है। भूकम्प जब आया इस दौरान लोग काफी डर गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पटना में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल और चीन की सीमा पर था। भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी समेत राज्य के अन्य जिलों में तेज झटके महसूस किए गए हैं।