
आरा कार्यालय
भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में अपने निज आवास पर आज बुधवार को होने वाले मकर संक्रांति सह नव वर्ष मिलन समारोह की तैयारियों का देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयोजन स्थल पूरी तरह जगमग देखा गया. आकर्षक पंडाल, हरे भरे मैदान और चकाचक लाइट ने पूरे कार्यक्रम स्थल की भव्यता को चार चाँद लगा दिया है.जगह शाहाबाद के सपूतों और देश की आजादी में योगदान देने वाले महानायकों की तस्वीर लगाई गई है. यह समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा.
