पटनाः बिहार विधानमंडल में 2 दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 85वां सम्मेलन आयोजित हुआ। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।
इस दौरान राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी। आनन-फानन में उन्हें पीएमसीएच के आईजीआईसी में एडमिट कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।डॉक्टर ने फिलहाल वासुदेव देवनानी की हालत स्थिर बताई है। देवनानी के निजी सहायक ने कहा कि उनकी तबीयत अब ठीक है। हालांकि उन्होंने हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं की। इस मामले की सूचना मिलने ही राज्य सरकार भी अलर्ट हुई। विशेष विमान से चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी। डॉ. दीपक माहेश्वरी, डॉ. गिरधर गोयल पटना जा रहे हैं। विशेष विमान के जरिए चिकित्सक पटना जा रहे हैं.
डॉक्टर की माने तो अब उनकी हालत में सुधार हुआ है। बता दें कि वासुदेव देवनानी पूर्व में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल वो राजस्थान के अजमेर उत्तर से विधायक और विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं।