सीएम योगी के साथ ही धर्म गुरुओं ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है। स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सभी संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें और निकटतम घाट पर स्नान करें। लोग अपने शिविर से बाहर न निकलें। अपनी और एक दूसरे की सुरक्षा करें। उन्होंने वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख संत की हैसियत से सभी अखाड़ों और श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने का आह्वान किया।
प्रयागराजः महाकुंभ के 17वें दिन यानी कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर अमृत स्नान से पहले आधी रात को भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए. भगदड़ संगम नोज पर पोल नंबर 11 से 17 के बीच मची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक हताहतों के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अखाड़े ने आज शाही स्नान नहीं करेंगे. महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद बचाव अभियान जारी है. पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. पीएम ने घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया है.
महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई है. संगम नोज के करीब भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. दर्जनों एम्बुलेंस से घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया है, जहां घायलों का उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है. महाकुंभ मेले की ओएसडी आकांक्षा राणा ने मीडिया के सामने आकर जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि संगम पर भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ की घटना हुई है. हालांकि उनका दावा है कि कोई ज्यादा गंभीर रूप से घायल नहीं है. लेकिन लगातार घायलों के आने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ मेले के केंद्रीय चिकित्सालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.