दिल्लीः 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा ने जोरदार वापसी करते हुए आम आदमी पार्टी को धराशायी कर दिया है. चुनाव रिजल्ट के दिन शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही लेकिन फिर बीजेपी ने जोरदार निर्णायक बढ़त बना ली. पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही समय में होने वाला है. 8 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है. वैसे तो इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी थी जिस पर अब मुहर लग गई है. जल्द ही आधिकारिक आंकड़े सामने आने वाले हैं. आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही थी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद थी. कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने की जुगत में ही बनी रही है.
राजनाथ सिंह बोले
दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है. इस देश की जनता का भरोसा मोदीजी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है. इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा एवं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ. लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है. इसके लिए दिल्ली की जनता के प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूँ. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है. इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी.
अमित शाह बोले
दिल्ली चुनावी जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है. दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार.मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है. दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी को हार्दिक बधाई देता हूँ. चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.