
आरा कार्यालय
भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.आरके सिन्हा की अध्यक्षता में संचालित रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल में विद्यालय के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता -2025 का आयोजन धूम धाम से आयोजित किया गया. स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा और उप प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा की देखरेख में विद्यालय के नर्सरी से वर्ग सप्तम तक के बच्चों ने वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया.

विद्यालय की ओर से म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, बोतल रेस, लेटर रेस, सैक रेस,बैलेंसिंग रेस, पेंटिंग, मैथ टेस्ट, क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता छात्र छात्राओं को विद्यालय के सचिव अशोक प्रसाद, संयुक्त सचिव डॉ. सुरेन्द्र सागर, प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा और सहायक सचिव अवधेश प्रसाद ने अलग अलग विजेता छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरित किया.

वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विद्यालय के वर्ग नर्सरी से सप्तम तक के शामिल छात्र छात्राओं में राज कुमार, राजीव कुमार, आकाश कुमार, सूर्या सिंह राठौड़, आशीष कुमार गुप्ता, अनीश कुमार शिवम, आशुतोष, किशु कुमार, हर्ष राय, विश्वकर्मा, चंदा, मो. अदनान अंसारी, दीपू, आशीष कुमार, रितेश कुमार, मो. रेयान,यश प्रताप सिंह, निजू, कुमारी, कोमल कुमारी, निहारिका मिश्रा, सोनालिका कुमारी, श्वेता, शशांक देवेश, हर्ष चौहान, हर्ष कुमार, आनंद कुमार, सागर सिंह राठौड़ प्रमुख रूप से शामिल थे.

विद्यालय के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के सचिव अशोक प्रसाद ने कहा कि पठन पाठन के साथ साथ खेल कूद जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से पूरे साल खेल कूद से बच्चों के हुए शारीरिक और मानसिक विकास का अवलोकन होता है. बच्चों की प्रतिभा को निखारने में खेल कूद भी बहुत महत्व रखता है.ऐसे आयोजन से विद्यालय के बच्चों में कुछ नया कर गुजरने की चाहत भी बढ़ती है और बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ते हैं. उन्होंने स्कूल के सभी विजयी प्रतिभागियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि ये बच्चे ही आगे चलकर अलग अलग क्षेत्रों में देश के नवनिर्माण में भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि यही बच्चे कल देश का नेतृत्व करेंगे.

सहायक सचिव अवधेश प्रसाद ने पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के उतरोत्तर विकास और उनके भविष्य निर्माण के लिए ठोस कदम उठा रहा है. प्राचार्या वंदना सिन्हा ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग के लिए शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मियों के साथ ही विद्यालय प्रबंधन की तारीफ की. समारोह में शामिल शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संयुक्त सचिव सह स्थानीय प्रबंध समिति के संयोजक डॉ. सुरेन्द्र सागर ने की.
वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विद्यालय की प्राचार्यावंदना सिन्हा, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, शिक्षिका पल्लवी सिन्हा, गोल्डी कुमारी, कुमारी सोनालिका, प्रियंका कुमारी, पायल कुमारी, नीरज कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया कुमार,कार्यालय सहायक राम अनुज, पीआरओ अखिलेश मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.