बक्सर DM ने IT सहायकों के साथ की समीक्षा बैठक, चरित्र प्रमाण पत्र समेत कई लंबित आवेदनों का समय सीमा के भीतर निष्पादन का दिया निर्देश

देश


शाहाबाद ब्यूरोः बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत कार्यरत जिले के सभी आटी सहायकों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर कई निर्देश जारी किये हैं. बक्सर के जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक सेवाओ के अंदर लंबित आवेदनों का अंचलवार समीक्षा करने के बाद उसके त्वरित निष्पादन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने इस सम्बन्ध में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी आवेदन का निष्पादन समय सीमा के भीतर कर लिया जाय. उन्होंने समीक्षा के दौरान चरित्र प्रमाण पत्र से संबंधित कुल 1674 आवेदनो का अवलोकन किया और पाया कि अभी तक आवेदन लंबित पड़े हैं. उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को निर्देश दिया कि सभी थानों से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय. जिलाधिकारी ने पंचायत कार्यपालक सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रत्येक पंचायत सरकार भवन और पंचायत भवन में आरटीपीएस केंद्र का नियमित समीक्षा करें और ऑफलाइन आवेदनों की संख्या बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बक्सर जिला को पूरे राज्य में सातवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सबकी सराहना की और निर्देश दिया कि सभी परिवादों का शत प्रतिशत निष्पादन करने की दिशा में कार्रवाई प्रारम्भ करें. बैठक में बिहार लोक सेवाओ का अधिकार अधिनियम के नोडल पदाधिकारी, बक्सर के अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक, डीएससी इंफ्रा एवं सभी सूचना प्रोद्योगिकी सहायक मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *