तेजस्वी यादव ने समाजवाद के नाम पर जातिगत और परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया :ऋतुराज सिन्हा

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा
डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद के साथ तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने किया विश्वासघात :ऋतुराज सिन्हा –
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के समाजवाद पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने उन्हें समाजवाद के बयान पर आईना दिखाया है और कहा है कि बयान देने के पहले तेजस्वी यादव को डॉ.राम मनोहर लोहिया के समाजवाद का अध्ययन करना चाहिए. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी,विचारक और समाजवादी नेता थे.उन्होंने भारतीय समाजवाद को एक विशिष्ट दिशा दी जो जमीनी स्तर पर बदलाव, राजनीतिक शुचिता और सामाजिक न्याय पर केंद्रित थी. डॉ. राम मनोहर लोहिया का समाजवाद केवल जाति, वर्ग और समुदाय पर आधारित नहीं था बल्कि वे हमेशा जमीनी स्तर पर बदलाव के लिए संघर्ष करते रहे. महिलाओं और दलितों के अधिकारों की रक्षा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल थी. डॉ. लोहिया ने राजनीति में कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया. उनका स्पष्ट मानना था कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए राजनीति में शुचिता आवश्यक है. डॉ.लोहिया का समाजवाद सामाजिक न्याय और समानता पर आधारित
था. वे जाति, धर्म, लिंग और आर्थिक असमानता के खिलाफ थे.डॉ. लोहिया हमेशा एक ऐसे स्वतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव पर खड़े भारत का सपना देखते थे जो सामाजिक न्याय और समानता पर आधारित हो. उनकी विचारधारा विभाजनकारी नहीं बल्कि समावेशी थी. तेजस्वी यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के महान विचारधारा को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया और उसे जातिवादी राजनीति का हथियार बना दिया.

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने समाज को एकजुट करने के बजाय जातिगत राजनीति को बढ़ावा दिया. जिस जाति के कंधो पर चढ़ कर उन्होने सत्ता हासिल की उस जाति के लिए भी कोई ठोस कार्य नहीं किया. तेजस्वी यादव की राजनीति अपने परिवार के इर्द गिर्द घूमती रही. सत्ता और संसाधनों का उपयोग सिर्फ अपने परिवार के लिए किया.
तेजस्वी यादव ने समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को पोषित किया. समाजवाद को अपनी संकीर्ण सोंच और स्वार्थ की राजनीति का शिकार बना डाला.

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि
तेजस्वी यादव डपोरशंखी बयानबाजी छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करें, जिन्होने लम्बे समय से अधूरे पड़े कई सामाजिक और राजनैतिक मसलों का समाधान कर देश में क्रांति का शंखनाद कर दिया. देश के विकास और सामाजिक न्याय को धरातल पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतार रहे हैं, बाकी तेजस्वी यादव जैसे लोग बिहार की जनता को जाति की आग में झोंक कर उन्हें बेवकूफ बनाते हैं और परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देते हैं.उनके समाजवाद पर की गई टिप्पड़ी के बाद बिहार की जनता भी उन्हें राजनीति में अपरिपक्व नेता बता रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *