राजस्व महा–अभियान 16 अगस्त से पूरे बिहार में : सफल संचालन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों का लिया जाएगा सहयोग

देश

•10 अगस्त को पटना में होगी उच्चस्तरीय बैठक, रणनीति और क्रियान्वयन पर होगा मंथन

•महा–अभियान में रैयतों की सहभागिता सुनिश्चित कराना है उद्देश्य

•16 अगस्त से 20 सितम्बर तक पूरे बिहार में चलेगा महा–अभियान

पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पूरे राज्य में 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक राजस्व महा-अभियान का आयोजन किया जा रहा है। बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले इस अभियान की पहुंच घर–घर तक करने तथा इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न सेवा संघों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है, जो 10 अगस्त (रविवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर, पटना में होगी। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह करेंगे।

आमंत्रित संघ एवं संगठन:

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ
बिहार राजस्व सेवा संघ
यूनाइटेड राजस्व सेवा संघ
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी संघ
मुखिया संघ
पंच-सरपंच संघ
ग्राम कचहरी सचिव संघ
पंचायत सचिव संघ
बिहार राजस्व अमीन संघ
बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ
भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोप गुट)
बिहार राज्य जिला परिषद संघ
वार्ड सदस्य संघ
ग्राम कचहरी न्यायमित्र संघ

इस अभियान के दौरान डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में त्रुटियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार नामांतरण और संयुक्त संपत्तियों के बंटवारा नामांतरण हेतु आवेदन लिए जाएंगे।
इस दौरान टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति एवं आवेदन प्रपत्रों का वितरण करेगी। इसके बाद हल्का स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन और दस्तावेजों का संकलन किया जाएगा।

विभाग इस महा-अभियान को सफल बनाने हेतु पूरी तरह से कार्यरत है। अपर मुख्य सचिव, सचिव तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी लोगों से अपील की जा रही है कि लोग इस बारे में जागरूक हों तथा इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार इस संबंध में सभी जानकारियां दी जा रही हैं ताकि आमजनों तक सही सूचनायें समय से पहुँच पायें।

बैठक में सभी आमंत्रित संगठनों एवं संघों से उनके सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विभाग के वरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *