
आरा कार्यालय
भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की अध्यक्षता में स्थापित और बोर्ड ऑफ गवर्नेन्स के वरीय सदस्य सत्येंद्र किशोर सिन्हा की देखरेख में संचालित विद्यालय रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बंदना सिन्हा ने राष्ट्रध्वज फहराया. विद्यालय के संयुक्त सचिव एवं स्थानीय प्रबंध समिति के संयोजक डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ सुरेन्द्र सागर ने देश की आजादी में प्राणो की आहुति देने वाले देशभक्तों को याद करते हुए उन्हें नमन किया. समारोह के अवसर पर उन्होंने विद्यालय के संस्थापक एवं अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आरके सिन्हा द्वारा अपने पैतृक गांव बहियारा और आसपास के इलाके के बच्चों को सस्ती, सुलभ एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा देने को लेकर स्थापित किये गए इस विद्यालय से बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि आज पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आरके सिन्हा जी का सपना साकार होते दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में यहां नई उड़ान मिल रही है. उन्होने कहा कि बोर्ड ऑफ गवर्नेन्स के वरीय सदस्य श्री सत्येंद्र किशोर सिन्हा जी के मार्गदर्शन में आज यह विद्यालय पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आरके सिन्हा जी के सपनो को साकार करने में नित्य नई उपलब्धियां हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहा है.

स्कूली बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ.विद्यालय के उप प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने दर्जन भर से अधिक प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती गोल्डी कुमारी, श्रीमती सोनालिका कुमारी, सुश्री प्रियंका श्रीवास्तव, सुश्री पायल कुमारी, सुश्री चांदनी राज, सुश्री रिया शर्मा, शिक्षक नीरज सिन्हा, कन्हैया कुमार, पीआरओ अखिलेश मिश्रा, कार्यालय सहायक राम अनुज समेत सभी कर्मी एवं प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों के बीच जलेबी का वितरण किया गया. रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल, बहियारा में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ.


विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले अहले सुबह से ही उत्साह और उमंग का माहौल कायम रहा और विद्यालय के छात्रों ने झंडोतोलन समारोह स्थल को रंग बिरंगे फूल, अबीर और रंगो से सजाया और स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल को आकर्षक बनाया. समारोह को ले देशभक्ति गीतों की गूंज भी छात्रों एवं शिक्षकों में देशभक्ति के जज्बे का संचार करा रही थी.


