बिहार में कोरोना हुआ एक्टिव, 100 के पार हुए मरीज, सतर्कता बरतने की सलाह

देश

पटनाः देश के साथ कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है। बिहार में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्यात 100 के पार पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए प्रदेश गृह विभाग की ओर से एडवायजरी जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसको लेकर पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की प्रक्रिया को तेज कर दी गई है। जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही बूस्टचर डोज की भी व्य वस्था की गई है, ताकि लोगों को कोरोना वैक्सीकन की अतिरिक्त् खुराक दी जा सके। बिहार में भी पिछले 2-3 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं और एक्टिव केसों की संख्या 100 से पार पहुंच गई। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में तेजी लाई गई है। बिना मास्क के कोई भी यात्री किसी भी शहर से पटना एयरपोर्ट के बाहरी परिसर तक न जाए, इसको लेकर CISF के जवानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की व्य वस्थात की गई है। बूस्ट र डोज लेने के इच्छुजक यात्रियों को बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। जिन शहरों में करोना का संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर अलर्ट है। एयरपोर्ट परिसर में भी बिना मास्क के लोग यहां-वहां न घूम सकें, इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। अभी पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है, जिससे हजारों की संख्या में लोग पटना एयरपोर्ट से आते-जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *