पटना। लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ व्रत के पहले दिनबिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद भाजपा नेता डॉ रणवीर नंदन के आवास पर की गणमान्य व्यक्ति ने नहाय खाय का प्रसाद ग्रहण किया। छठ व्रत के मौके पर डॉक्टर नंदन की छोटे भाई रणधीर नंदन की पत्नी मोनिका नंदन छठ व्रत कर रही है।

इस मौके पर छठ व्रती मोनिका नंदन ने नहाय खाय का व्रत कर लोगों को आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण कराया। इससे पूर्व छठ व्रती ने पूरी शुद्धता के साथ छठ का प्रसाद बनाकर भगवान को भोग लगाया। इस मौके पर राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश,भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार शर्मा, पूर्व संपादक प्रमोद मुकेश, पूर्व निदेशक इंडियन ऑयल विभाष कुमार,पूर्व आई.एफ. एस .देवेंद्र वर्मा,नम्रता नंदन,सहित अन्य गणमान्य लोगों ने छठ व्रत के पहले दिन नहाए खाए का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके प्रोफेसर नंदन ने कहा छठ व्रत लोक आस्था का प्रतीक है और इस व्रत में समाज के सभी लोग पूरे तन मन धन के साथ जुड़ते हैं और पूरी शुद्धता के साथ छठ के व्रत में भाग लेते हैं और जो भी मनोकामना मांगते हैं उसे छठी मैया पूरी करती हैं_

