
आरा कार्यालय
भाजपा के नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के आगामी 23 दिसंबर को पटना आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर मिलर स्कूल मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह तक भव्य स्वागत में भोजपुर से बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और एनडीए को प्रचंड जीत दिलवाने में भूमिका निभाने वाले नागरिकों की व्यापक जन भागीदारी सुनिश्चित करने की तैयारियां तेज कर दी गई है।नितिन नबीन के अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने को लेकर
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में जिले के अलग अलग क्षेत्रों में सघन जन संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।इन नेताओं के द्वारा जिले के गांव गांव तक पहुंचकर भाजपा से जुड़े आमलोगों को नितिन नबीन के अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए पटना चलने का आमंत्रण दिया जा रहा है।

पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने जहां बड़हरा के एक दर्जन से अधिक गावों में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को नितिन नबीन के अभिनंदन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया वहीं पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक सिंह ने बड़हरा प्रखंड के लौहर फरना पंचायत सहित आधा दर्जन पंचायतों में पहुंचकर सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया और लोगों से अधिकाधिक संख्या में 23 दिसंबर को पटना पहुंचकर बिहार के लाल नितिन नबीन का जोरदार स्वागत और अभिनंदन करने का न्योता दिया।नेताओं ने इस दौरान जगह जगह आयोजित सभाओं को भी सम्बोधित किया और कहा कि सिर्फ बिहार के इतिहास में ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब बिहार से किसी नौजवान को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है। नितिन नबीन के काम और सांगठनिक अनुभव का आकलन करने के बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिली है। बिहार के लिए यह अद्भुत संयोग है, जब नितिन नबीन को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते लोग देखेंगे। नितिन नबीन के अभिनंदन समारोह को लेकर चल रही तैयारियों को लोग बड़ी ही गंभीरता से ले रहे हैं और पार्टी के नेताओं के आमंत्रण को सहजता से स्वीकार करते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी देने से नहीं चूक रहे हैं।

जिस तरह नितिन नबीन के अभिनंदन समारोह में शामिल होने को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग देखा जा रहा है, उससे तय है कि 23 दिसंबर 2025 को पटना के चप्पे चप्पे पर नितिन नबीन के स्वागत में जनसैलाब उमड़ेगा। नितिन नबीन जिंदाबाद के नारों से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गूंज उठेगा।

