JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जी का जलवा अरवल के बेलखारा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज सम्राट चौधरी ने किया

Uncategorized

THE INK DESK- जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी का एक बहुत ही बड़ा योगदान सामने आया है जो कोई नहीं कर सके उसे पंकज रंजन जी ने पूरा करके दिखा दिया है।

अरवल के बेलखारा ग्राम में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर पंकज रंजन जी ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी को पत्र लिखा उन्होंने लिखा कि उपरोक्त विषय के संबंध में माननीय उपमुख्यमंत्री जी से सादर अनुरोध है कि अरवल जिला में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए उपयुक्त स्थान बेलखारा बैदराबाद NH 139 से शिवगंज जीटी रोड स्टेट हाईवे 68 पर अरवल जिला मुख्य शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर्याप्त मात्रा में बिहार सरकार का जमीन है उसे पर पंकज रंजन जी ने मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध किया उन्होंने आगे लिखा कि अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है कि इतनी तादात में बिहार सरकार की जमीन जो मेडिकल कॉलेज के लिए बिना लागत के मुहैया कराई जा सकती है यहां मेडिकल कॉलेज बनवाकर हम सब अरवल जिला के बच्चों की उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं।

पंकज रंजन जी का मेहनत लाया रंग यहां खुलेगा मेडिकल कॉलेज

भाई आपको बता दे की अरवल के माननीय विधायक मनोज शर्मा जी से मुलाकात हुई और पंकज रंजन ने बेलखड़ा मेडिकल कॉलेज पर चर्चा भी दोनों ने मिलकर किया पंकज रंजन जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉलेज के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी से आगरा किया था कॉलेज मेरे गांव में बने जमीन का विवरण भी दे दिया गया है।

अरवल वासी पंकज रंजन जी से काफी खुश है और आशीर्वाद भी दिया

वही अरवल के बेलखारा के लोगों ने कहा कि पंकज रंजन जी के दादा परदादा हमेशा से समाज सेवा के रूप में जाने जाते हैं और आज भी उन्हें याद किया जाता है पंकज रंजन जी में उनके परदादा का छवि दिख जाती है पंकज रंजन जी ने अरवल के बेलखारा में मेडिकल कॉलेज के लिए अनुरोध किए थे और वह फाइनल भी हो गया तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट के काफी खास से पंकज रंजन

आपको बता दे की सीएम नीतीश कुमार और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के काफी खास पंकज रंजन माने जाते हैं उन्होंने जब माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा भी की थी उनके इस कार्य के लिए समस्त बेलखड़ा वासी आभारी है और जय सम्राट के नारे लगा रहे हैं सीएम नीतीश के काफी करीब माने जाते हैं पंकज रंजन।

जमीन भी चिन्हित कर लिया गया बेलखारा में खुशी की लहर पंकज रंजन के कारण

आपको बता दे की 21 अगस्त 2025 को आवेदन पत्र दिया गया था बेलखारा निवासी रमेश कुमार जी का बहुत सहयोग बिरहा है जमीन का विवरण देने में आपको बता दे की पंकज रंजन ने हमेशा से अपने गांव की तरक्की और भविष्य देखा है उन्होंने मेडिकल कॉलेज को लेकर काफी मेहनत भी किया था और वह रंग लाया है।

वही पंकज रंजन का कहना है कि अरवल के बेलखारा में मेडिकल कॉलेज खुलता है तो बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा होगा पढ़ाई लिखाई के लिए समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *