डुमरांव।
जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए महात्मा फुले समता परिषद व जदयू द्वारा डुमरांव आभार यात्रा डुमरांव राज हाई स्कूल मैदान से शुरू किया गया।
इस यात्रा में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद, उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद,ललन सिंह जिंदाबाद, बशिष्ठ नारायण सिंह जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आभार प्रकट किया।कार्यकर्ताओं का जत्था स्टेशन रोड के बाद गोला बाजार रोड, शहीद गेट,चौक बाजार होते हुए राजगढ़ चौक पर पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया। डुमरांव विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सह जदयू नेत्री अंजुम आरा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। जिसे मुख्यमंत्री जी की पहल पर सर्वसम्मति कराने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए बजट भी तैयार करते हुए डेडलाइन फरवरी तक तय कर दी है। सर्वे कराने को लेकर डीएम को नोडल अधिकारी बनाया है।उन्होंने इसके उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इस जाती जनगणना से यह पता चल पाएगा कि किस सेक्टर में सशक्त प्लान बनाना जरूरी है। इस दौरान प्रदेश नेताओं में कमलेश सिंह, डॉ बिनोद कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, सीता सिंह,भरत मिश्र,नथुनी खरवार के साथ ही प्रीति पटेल,दीनानाथ ठाकुर,हरेंद्र सिंह,विशोका चंद,अनिल केसरी आदि रहें।