नोट्रे डेम अकादमी के mama’s club की ओर से जूली फेस्ट का अयोजन किया गया।

देश

आज दिनांक १२जुलाई २०२२ को नोट्रे डेम अकादमी के mama’s club की ओर से जूली फेस्ट का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिस्टर मेरी टेसी, गेस्ट ऑफ ऑनर सिस्टर मेरी नमिता, नोट्रे डेम की समस्त सिस्टर एवम जूली स्कूल की प्रधान अध्यापिका सिस्टर पुनीता मौजूद थीं।

 नोट्रे डेम की Mama’s club जूली स्कूल के उन जरूरतमंद बच्चों के लिए काम करती हैं जो शिक्षा से  वंचित रह जातें हैं। इसलिए यह क्लब उन बच्चों के लिए धन राशि एकत्रित करती है और वह इस राशि से उनकी पढ़ाई लिखाई का खर्च उठती है। Mama’s club की प्रेसिडेंट श्रीमती निकिता सिसोदिया, वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती पूजा सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनी अग्रवाल, सेक्रेटरी श्रीमती प्रतिमा सिंह एवम ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीमती स्वेता अस्थाना ने कार्यक्रम में जूली स्कूल के बच्चों के बीच उपहार वितरण किए। इस दौरान बच्चों ने खूबसूरत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। Mama’s club लगातार इन बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत रहती हैं। मेंबर्स द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि आगे चल कर ये देश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *