कालिदास रंगालय में आयोजित आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना नाट्य समारोह के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति। दी। कवि गोष्ठी के साथ जुर्म नाटक का हुआ खूबसूरत मंचन
27 जुलाई 2022/ Patna
कालिदास रंगालय में सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश, गुरुकुल एवं कला जागरण के संयुक्त तत्वावधान में आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामयिक परिवेश की अध्यक्षा श्रीमती ममता मेहरोत्रा ने कहा कि 2014-15 से लगातार संस्था की ओर से साहित्य संवर्धन हेतु सामाजिक जवाबदेही का निष्ठावान प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज लिट्रा पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है। साथ ही, सामयिक परिवेश क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंग गुरुकुल द्वारा जुर्म नाटक की भी बेहतरीन प्रस्तुति की गई है। हमारा प्रयास है कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच सामाजिक दायित्व के प्रति सजगता और संवेदनशीलता बढ़े।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार ललित कला अकादमी के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री आनंदी प्रसाद बादल, एवं आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बादल ने कहा कि सामयिक परिवेश संस्था अपने सामाजिक दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही है। आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना की पुण्य तिथि के अवसर पर यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता रहा है। आज के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा किया गया कविता पाठ, गायन और नृत्य अत्यंत मनमोहक रहे। इस अवसर पर सामाजिक परिवेश पटल द्वारा कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गौरतलब है कि आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना नाट्य समारोह तीन दिनों तक चलेगा। आगामी 29 जुलाई को इसका समापन होगा। इस अवसर पर साहित्यकारों और बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
उक्त मौके पर सामयिक परिवेश की अध्यक्षा श्रीमती ममता मेहरोत्रा, समाजसेवी श्रीमती विमला सिन्हा, मशहूर गीतकार श्री विजय गुंजन, समाजसेवी श्री अशोक कुमार सिन्हा और लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
Pranjal, Sreshtha, Alekhya, Sikhsha, Soumya, Vibha Sahani, Chandrajeet Dasgupta, Tarashankar Dhir , Imli Dasgupta.