बिहार में CBI एंट्री मुद्दे पर गरमाई राजनीति, अब CM नीतीश ने दिया बयान, कहा- पता नहीं कौन क्या बोलता है!

देश

राजद नेता शिवानंद तिवारी के अनुसार रविवार को पटना में जेडीयू कार्यालय में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिना सरकार की अनुमति के सीबीआई आगे से बिहार में कोई कारवाई न करे. इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं कौन क्या बोलता है!

पटना. बिहार की राजनीति में इन दिनों सीबीआई और ईडी मुद्दा बना हुआ है. इसको लेकर महागठबंधन और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अब बिना सरकार की अनुमति के सीबीआई आगे से बिहार में कोई कारवाई नहीं करे, इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं, इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं कौन क्या बोलता है!

शिवानंद तिवारी ने दिया था बयान

राजद नेता शिवानंद तिवारी के अनुसार रविवार को पटना में जेडीयू कार्यालय में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिना सरकार की अनुमति के सीबीआई आगे से बिहार में कोई कारवाई न करे. इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार सरकार ने सीबीआई को पूर्व में अपनी तरफ से दी गई सहमति शक्ति को वापस ले ली है. इस बयान के बाद बीजेपी के कई नेता महागठबंधन पर हमला बोला. वहीं, इस मुद्दे पर सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन- क्या- क्या बोलता है!

सीबीआई बिहार में सक्रिय

बता दें कि पिछले दिनों सीबीआई ने बिहार में लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में छापेमारी की थी. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव की करीबी कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी के बाद से महागठबंधन के नेताओं के द्वारा राज्य में सीबीआई को प्रतिबंधित करने की मांग उठने लगी. राजद नेताओं ने कहा की सीबीआई ने बिहार के लोगों को अपमानित किया है और सीबीआई को बिहार की जनता से माफी माँगनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *