पटनाः बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टीपरप्स असिस्टेंट संघ के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, पटना में संविदा कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रुप से लागू करने, वेतन बढ़ोतरी, गृह जिला के आसपास के जिला में स्थानांतरण करने से संबंधित मांगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में गुरुवार से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टीपरपस असिस्टेंट लोगों का विरोध प्रदर्शन काली पट्टी लगाकर अपने दैनिक कार्यों का निर्वहन करते हुए विरोध प्रकट किया गया। यह विरोध एक सप्ताह अर्थात 01 /09/ 22 से अगले 07/09/ 22 तक चलता रहेगा । इस बात की पुष्टि जिलाध्यक्ष गोपेश कुमार ने की साथ ही उन्होंने बताया कि इसके उपरांत भी मांगों को लेकर बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार यदि हमारी मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो सभी संविदा कर्मी तय सीमा के बाद सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे। साथ ही इससे प्रभावित होने वाले कार्यों के लिए जिम्मेवार विभाग तथा उच्च अधिकारी होंगे। बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा यह भी मांग की गई बिहार विकास मिशन एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं मुख्य सचिव बिहार सरकार के हठधर्मिता के कारण यह उदासीनता एवं कर्मियों में निराशा का भाव है। जबकि हम लोग मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं को ससमय क्रियान्वित करते रहे हैं । विदित हो कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल, यूवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन हम लोगों के द्वारा लंबे समय से सुचारू रूप से किया जा रहा है ।इस मौके पर घनश्याम गिरी, राहुल कुमार, रामशंकर कुमार, कुमारी रानी, प्रियंका कुमारी एवं रेशमा प्रवीण आदि उपस्थित थे।