पटना : पटना नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मेयर चुनाव के तहत बुधवार को प्रसिद्ध समाजसेवी कमल नोपानी की पत्नी सरिता नोपानी ने मेयर प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। इस अवसर पर राजधानी के कोने-कोने से आए सामान्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। मौके पर सरिता नोपानी में कहा कि जनता की सेवा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।
पटना को सुंदर शहर बनाना हमेशा से मेरा सपना रहा है । पाटलिपुत्र एक ऐतिहासिक धरती है और इसका गौरव लौटना प्रत्येक पटनावासी का कर्तव्य है। उस दिशा में मैं हर संभव कदम उठाएंगी। नामांकन के अवसर पर बिहार उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान, वर्तमान अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति रमेश गुप्ता ,चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मुकेश जैन, पशुपति नाथ पांडे, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान, पूर्व अध्यक्ष विनोद तोदी, राजेश बजाज ,वही झुग्गी झोपड़ी एसोसिएशन के नेता गोविंद बंसल, जदयू नेता कमाल परवेज, मां वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह, मुकेश हिसारिया, शिव गुप्ता, अजय गुप्ता सहित कई लोगों ने भाग लिया।