पत्रकार ओपी. पांडे के निधन पर शोक,पत्रकारों ने दि श्रद्धांजलि

देश

रोहतास : डेहरी अनुमंडल क्षेत्र एवं डालमियानगर में लगभग 30 साल तक सक्रिय पत्रकार रहे ओम प्रकाश पांडे का निधन हो गया। जनहित जमीनी मुद्दों पर बेबाक पत्रकारिता करने वाले 58 वर्ष की आयु में बुधवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हों ने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय ओम प्रकाश वरिष्ठ पत्रकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान एक अच्छे समाजसेवी भी थे उनके पत्रकारिता करने की जुनून इसी से लगाया जा सकता है कि वह एक गंभीर बीमारी क्रोनिक रीनल डिजीज से जूझ रहे थे उसके बावजूद भी पत्रकारिता उन्होंने नहीं छोड़ी थी।

पत्रकार  ओम प्रकाश पांडे का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन पर  गुरुवार को पत्रकारों ने पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पांडे के अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  किया गया। उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई साथ ही दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। पत्रकारों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष विकाश चन्दन महासचिव मदन कुमार, संयोजक जगनार पाण्डेय, सचिव अनिल कुमार ,रामअवतार चौधरी , सहित पत्रकार ओमप्रकाश कुशवाहा,वारिस अली,राघवेंद्र सिंह, अशोक सिंह अरुण गुप्ता,गोलू सिंह,  सत्येंद्र कुशवाह संजय चौधरी , कमलेश कुमार सिंह,मिथिलेश कुमार,मनजीत सिंह, रवि कुमार अरुण सिंह,रोहित कुमार,रवि पांडे  संतोष सिंह ,कमलेश मिश्रा चंद्रगुप्त मेहरा एवं अन्य कई पत्रकरो ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। वही डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे उर्फ मुटुर पाण्डेय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया।

इस मौके पर  मुन्ना दुबे सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। साथ ही हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर कमिटी और डालमियानगर फुटबॉल क्लब ने एक शोक सभा डालमियानगर खेल मैदान में हिमांशु फाउंडेशन के  अध्यक्ष अधिवक्ता रवि शेखर की अध्यक्षता में किया गया। टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष डॉ ओ.पी. आनन्द , विकास  रणधीर सिन्हा सुनील शरद, धनजी यादव सहित कई उपस्थित थे। वही जन चेतना अभियान ने रिंकु सोनी की अध्यक्षता में, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जय प्रकाश, कश्यप, पारस नाथ दुबे, सहित सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पांडेय की आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही रेलवे सहित कई समाजिक और राजनीतिक दल के नेताओ ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरीऑन सोन के उपाध्यक्ष, लेखक व समाजसेवी वीरेंद्र पासवान, अकोढ़ी गोला प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा ,सचिव एस पी सिंह, संजीव पांडेय,सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेंद्र प्रतापसिंह ने उनकी निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ओमप्रकाश पांडेय एक बड़े सुलझे पत्रकार ही नही।बल्कि एक नेक दिल इंसान भी थे।भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। समाचार संकलन विकाश चन्दन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *