अमित शाह साजिश कर के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं : प्रो. नंदन

देश


पटनाः गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर जदयू के पूर्व विधान पार्षद एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रणबीर नंदन ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह भारत के प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोए हुए हैं। जो उन्हें इस जन्म में तो उन्हें नहीं मिलने वाला है। वे लगातार उन नेताओं को निपटा रहे हैं जो उनके सामने चुनौती बन सकते हैं। उदाहरण स्वरूप उन्होंने नितिन गडकरी को निपटा दिया। जब भी अमित शाह नागपुर जाते हैं तो गडकरी की उपेक्षा करते हैं। क्योंकि भाजपा में नितिन गडकरी भी पीएम पद के उम्मीदवारों में से हैं।

डॉ. नंदन ने कहा कि बहुत से विषयों में तो अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी की उपेक्षा करना शुरू कर चुके हैं। ऐसे काम कर वे मोदी को भी निपटाना चाहते हैं। आरएसएस को भी ये भी ठेंगा दिखा रहे हैं। पूरे भाजपा में अमित शाह ने आतंक का दौर स्थापित कर दिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय न्यायिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रताड़ित कर, डरा-धमका कर उनसे गलत-सही कार्य कराते हैं। दरअसल, अमित शाह साजिश कर के भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन वे भूल रहे हैं कि यदि इस पर देश में आम जनमत हो जाए तो अमित शाह को आटा-दाल का भाव पता चल जाएगा।

उन्होंने कहा है कि अमित शाह ने आज के भाषण में एक बात तो सच कही कि बिहार परिवर्तन की भूमि है। तो अमित शाह समझ लें कि परिवर्तन की भूमि इस बार भाजपा को इतिहास और नरेंद्र मोदी व अमित शाह का भूगोल बदल देगी। बिहार सामाजिक समरसता और सामाजिक सद्भाव की भूमि है। यहीं से इनकी उलटी गिनती प्रारंभ हो गई है। आए थे नीतीश जी के विरोध में और बिहार की जनता आज इनका भारी विरोध कर रही है। इनको भय है कि जिस प्रकार भाजपा का ग्राफ इनके रहते हुए नीचे गिर रहा है, नीतीश जी के नेतृत्व में विरोधी दल एकजुट हो जाएंगे तो इनका मनमाना आतंक खत्म हो जाएगा। इसीलिए अमित शाह बार बार बिहार पर चोट करते हैं। जो इनकी भारी भूल है। पीएम बनने का जो सपना पाले हुए हैं, वो भारत की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *