-सुरेंद्र सागर
बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की सहरसा जेल से पेरौल पर अस्थायी रिहाई से भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले सहित राज्य भर के आनन्द मोहन के समर्थकों में खुशी की लहर है।
करीब पंद्रह सालों के बाद पैरोल पर सहरसा जेल से शुक्रवार की दोपहर जैसे ही पूर्व सांसद आनन्द मोहन पेरौल पर बाहर निकले सोशल मीडिया पर स्वागतम स्वागतम के संदेश वायरल होने लगा।
भोजपुर,बक्सर,रोहतास और कैमूर जिले के आनन्द मोहन समर्थको का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा और सब के सब एक दूसरे से आनन्द मोहन की जेल से रिहाई की खबर को साझा करते हुए खुशी का इजहार करने में जुट गए।
सोशल मीडिया के फेसबुक,इंस्ट्राग्राम,ट्विटर और व्हाट्सएप समूह जैसे प्लेटफॉर्म पर आनन्द मोहन की रिहाई की खबर फोटो के साथ तेजी से वायरल होने लगा और आनन्द मोहन की ताजा तस्वीरों के साथ बधाई देने और स्वागत करने का सैलाब उमड़ पड़ा।
पूरे पुराने शाहाबाद जनपद में आनन्द मोहन की अस्थायी रिहाई ही सही जेल से निकलने की खुशी में समर्थक झूम उठे।
आनन्द मोहन के समर्थक और पुराने शाहाबाद जनपद के फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह,संजीव सिंह,ओम प्रकाश सिंह, सुधीर कुमार सिंह कुशवाहा,आशुतोष सहाय, श्याम मनोहर ओझा,कृष्णा कुमार सिंह,रिंकू सिन्हा, कुणाल कुमार सिंह,विजय पाण्डेय,बबलू सिंह,पिंटू यादव सहित सैकड़ों समर्थको ने सहरसा जेल से पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई पर खुशी जताई है।
आनन्द मोहन समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेता और पूर्व सांसद आनन्द मोहन के साथ अब जल्द ही न्याय होगा और उनकी स्थायी रिहाई भी होगी।
बता दें कि पूर्व सांसद आनन्द मोहन अपनी पुत्री और सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सुश्री सुरभी आनन्द के सगाई समारोह के आयोजन को लेकर शुक्रवार को पैरोल पर सहरसा जेल से बाहर आये हैं।जेल से बाहर निकलने पर राज्य भर के आनन्द मोहन समर्थको में खुशी की लहर छा गई है।