समाज, संगीत और साहित्य को समर्पित संस्था सुर ताल संगम ने कवि सम्मेलन आयोजित कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मनोरंजन

लखनऊः प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट द्वारा आयोजित यूपी महोत्सव के मंच पर सुर ताल संगम संस्था के युवा मंच द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर कवि सम्मेलन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Website – www.jayasrivastavmusic.weebly.com
देश भर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें से एक यादगार कार्यक्रम रहा अटल काव्यांजलि। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शायर फ़ैज़ ख़ुमार बाराबंकवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भाजयुमो महामंत्री अभिषेक गुप्ता, संस्था की डायरेक्टर और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका डॉ जया श्रीवास्तव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सहर जावेद फारुकी, सीमा श्रीवास्तव, एजाज हुसैन सहित युवा मंच के अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष रमन श्रीवास्तव आदि ने मंत्रोच्चारण के बीच किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत सम्मान के पश्चात प्रदेश भर से आमंत्रित कवियों ने अपनी बेहतरीन रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां युवा कवियों ने अपनी कलमकारी से दर्शकों की तालियां बटोरीं, वहीं वरिष्ठ रचनाकारों ने भी अपनी अनुभवी कलमकारी का बेजोड़ प्रदर्शन कर माहौल को चार चांद लगा दिए। प्रमुख रूप से आमंत्रित कवियों में सोनभद्र से आये कवि अवध बिहारी, प्रयागराज से अभिषेक केसरवानी ‘रवि’, सीतापुर से युवा कवियित्री अलीशा मेराज और लखनऊ निवासी कीर्ति शर्मा, अमेठी से सूर्य प्रकाश ‘सूरज’, ए पी गौतम, नफीस सीतापुरी, बाराबंकी निवासी, लखनऊ निवासी आरिफ अल्वी आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन आसिम ककोरवी ने बेहतरीन अंदाज में किया। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों और संस्था के उपस्थित पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। अटल काव्यांजलि की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी ने इस शानदार आयोजन की खूब सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *