डुमरांव (बक्सर) रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल डुमरांव में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 215 लोगों के नेत्र जांच का जांच किया गया। जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 125 व्यक्तियों का चयन किया गया। शिविर का उद्घाटन डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पहले उन्होंने आयोजक समाजसेवी प्रदीप कुमार जायसवाल के माता-पिता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूर्वजों की याद में ऐसे सामाजिक व पुनीत कार्य करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं।

ऐसे में जनसेवा की भावना रखने वाले प्रदीप जायसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि वे अपने माता शिवकुमारी देवी व पिता जगदीश प्रसाद की स्मृति में इस तरह का आयोजन कर पुनीत कार्य कर रहे हैं।उन्होंने इस तरह की सामाजिक कार्य में प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग करने की भी बात कही।इस दौरान रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप जायसवाल ने एसडीएम कुमार पंकज को बुके देकर स्वागत किया साथ ही कहा कि पिछले 29 वर्षों से डुमरांव में मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत लायन्स क्लब के माध्यम किया गया था। बाद में खुद रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल के माध्यम यह जारी रखा। जिसमें हजारों निर्धन व्यक्तियों का मुफ्त ऑपरेशन किया जा चुका है अस्पताल में नेत्र जांच ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीन रोटरी फाउंडेशन से मुफ्त प्राप्त है। रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल बक्सर जिले से अंधापन निवारण को लेकर संकल्पित है। मंच का संचालन रोटरी बक्सर के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता ने किया।इस अवसर पर रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल के डॉ अजित कुमार, प्रबन्धक अजित कुमार जायसवाल, कमलेश सिंह,समाजसेवी रमेश केसरी,प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

