सैनिक स्कूल में चलाया गया एमडीए का विशेष अभियान- डीएमओ

देश

गोपालगंजः गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड में स्थापित केद्रीय सैनिक विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारी पीयूष कुमार के साथ जिला स्तर से वीडीसीओ प्रशांत कुमार, बिपिन कुमार, डीवीबीडीसी अमित कुमार, प्रखण्ड स्तर के आरबीएसके चिकित्सा पदाधिकरी, बीसीएम आयुष कुमार एवं पीसीआई आरएमसी बच्चू आलम के प्रयास से फाइलेरिया बीमारी पर जानकारी दी गई जैसे एमडीए कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा यह चलाया जा रहा हैं, फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है, और मुख्यत फाइलेरिया से प्रभावित अंग पैर, हाथ, हाइड्रोसिल, महिलाओं के स्तन होता,फाइलेरिया होने में पांच से पंद्रह साल लग जाते इसे बचाव के लिए साल में मात्र एक बार मुफ्त में डीइसी एवं अल्वेंडाजोल कि दवा खाने से यह रोग नहीं हो सकता हैं। यह दवा आशा कार्यकर्ताओं के दारा मुफ्त में खिलाई जा रही है। डीएमओ डॉक्टर शुषमा शरण ने बताया कि अगर इस एमडीए कार्यक्रम के तहत पांच साल तक लगातार लोग दवा का सेवन कर लेते हैं, तब कभी भी फाइलेरिया नहीं सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *