पटना – बी0एस0ई0बी0 की ओर से रिजल्ट जारी। दो पालियों में ली गई थी परीक्षा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के नतीजे जारी कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जारी किया रिजल्ट। अलग-अलग संकायों को मिलाकर कुल 13 लाख 4 हजार 586 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें कुल 10 लाख 91 हजार 248 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 6 लाख 81 हजार 795 लड़के हुए थे शामिल। 1 से 11 फरवरी तक ली गई थी परीक्षा। कला संकाय में 82.74 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 93.95 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 83.93 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। वोकेशनल संकाय में 85.25 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। इस वर्ष तीनों संकायों के टॉप 6 टॉपर्स की सूची में विज्ञान वाणिज्य और कला में छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में एक छात्रा और एक छात्र ने संयुक्तरुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान में आयुषी नंदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में पूर्णिया जिले की मोहनिशां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने संयुक्तरुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा में 82 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी सफल। देश में पहली बार बिहार ने पांचवी बार इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है।
बिहार बोर्ड इंटर नतीजों में इस साल 83.7 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है. बीएसईबी ने लगातार 5वीं बार देश में सबसे पहले इंटर के नतीजे जारी किए हैं. इंटर के नतीजों में इस बार फिर से लड़कियों ने ही बाजी मारी है, यही कारण है कि सभी संकायों से टॉपर्स लड़कियां ही बनी हैं.
विज्ञान संकाय में जहां आयुषी नंदन टॉपर बनी हैं तो वहीं गया से भी एक गरीब की बेटी ने टॉपर बनने का मुकाम हासिल किया है. गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. कोमल कुमारी नाम की ये छात्रा गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं. उनके पिताजी जीवन यापन करने के लिये घर में ही आटा मिल की छोटी सी दुकान चलाते हैं.
कोमल को 500 में 474 नंबर मिले हैं जो कि 94.9 फीसदी है. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. कोमल 10वीं के नतीजों में भी टॉपर थी और उसे अपने स्कूल में सबसे अधिक मार्क्स मिले थे.
*कला संकाय*
कुल परीक्षार्थी : 6,68526
सफल परीक्षार्थी : 5,53,150
फर्स्ट डिविजन : 1,80,979
सेकेंड डिविजन : 2,86,859
थर्ड डिविजन : 85,312
*विज्ञान संकाय*
कुल परीक्षार्थी : 5,86,532
सफल परीक्षार्थी : 4,92,300
फर्स्ट डिविजन : 3,01,627
सेकेंड डिविजन : 1,87,223
थर्ड डिविजन : 3,450
*वाणिज्य संकाय*
कुल परीक्षार्थी : 49,155
सफल परीक्षार्थी : 46,180
फर्स्ट डिविजन : 30,475
सेकेंड डिविजन : 12,795
थर्ड डिविजन : 2,730वोकेशनल संकाय
कुल परीक्षार्थी : 373
सफल परीक्षार्थी : 318
फर्स्ट डिविजन : 141
सेकेंड डिविजन : 166
थर्ड डिविजन : 11

