पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतर जिला लूटेरा गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने जापान निर्मित एक पिस्तौल,एक देशी कट्टा,तीन कारतूस,दो चाकू,एक मोटरसाइकिल और एक किलो मादक पदार्थ जब्त किया है।
गिरफ्तार लूटेरों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि रक्सौल स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में लूट की योजना ये अपराधी बना रहे थे।उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई तो चारो अपराधी हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किए गए। एसपी ने बताया कि फ्लिपकार्ट ऑफिस में तीन दिन के कलेक्शन का लगभग 40 लाख रुपया कैश रखा हुआ था। जिसे लूटने की योजना अपराधियों ने बनाई थी। एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बेतिया के एक ज्वेलरी के दूकान की रेकी की थी। इसके अलावा मोतिहारी के एक शोरुम की रेकी भी अपराधियों ने कर ली थी