पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की आयोजित विधानसभा प्रभारियों की बैठक में लिया निर्णय और कर दी सभी की छुट्टी। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा प्रभारी नहीं होंगे, इसकी कोई जरूरत नहीं है। अब जिला स्तर पर प्रभारी होंगे। बड़े जिलों में 2-4 नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी दीजिए। आगे कहा कि विधानसभा प्रभारी की जानकारी तो मुझे थी ही नहीं। इसकी कोई जरूरत नहीं है। जहां हम चुनाव ही नहीं लड़ते हैं वहां पार्टी पदाधिकारी की क्या जरूरत है। अगर प्रभारी ही बनाना है तो जिला स्तर पर बनाइए। बड़े जिलों में आवश्यकतानुसार प्रभारी का दायित्व दीजिए।
जदयू पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.सी.पी. सिंह पर भी तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के नेता सरकार के कामों को नीचे तक ले जायें। सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे कामों का प्रचार करें।