बिहार में जाति आधारित गणना जारी, 82% हिंदू तो 17.70 मुस्लिम की है जनसंख्या, थर्ड जेंडर ने अपनी संख्या पर उठाए सवाल

देश

बिहार में जातिगत सर्वे का आंकड़ा जारी। बिहार के मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार जाति आधारित गणना 2022 की पुस्तिका का किया विमोचन। बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 81.99% हिन्दू, 17.70% मुसलमान, .057% ईसाई, .085% बौद्ध धर्म, .0096 जैन धर्म, .0016% कोई धर्म नहीं है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 000000.jpg

जातिगत आधार की बात करें तो बिहार में जाति की रिपोर्ट से पता चला है कि बिहार में कुर्मी  2.87 प्रतिशत,धानुक  2.13 प्रतिशत हैं तो कुशवाहा  4.27 प्रतिशत,सुनार  0.68 प्रतिशत,कुम्हार  1.04 प्रतिशत,मुसहर  3.08 प्रतिशत,बढ़ई 1.45 प्रतिशत हैं तो भूमिहार 2.89 प्रतिशत, राजपूत  3.45 प्रतिशत,ब्राह्मण  3.67 प्रतिशत, कायस्थ 0.60 प्रतिशत,यादव 14.26 प्रतिशत, नाई  1.59 प्रतिशत,बिंद 0.98 प्रतिशत,बंजारा 0.0064 प्रतिशत,बनिया  2.31 प्रतिशत,बरई तमोली (चौरसिया)  0.47 प्रतिशत,बागदी  0.0023 प्रतिशत,बारी  0.04 प्रतिशत, बिंझिया 0.0003 प्रतिशत,बीरहोर  0.0003 प्रतिशत,बेगा 0.0008 प्रतिशत,बेदिया 0.002 प्रतिशत, बेलदार  0.36 प्रतिशत,बौरी 0.0025 प्रतिशत,बंतार 0.14 प्रतिशत,भठियारा (मुस्लिम) 0.02 प्रतिशत,भांट, भट, ब्रह्मभट, राजभट (हिंदू) 0.09 प्रतिशत,भाट (मुस्लिम)  0.068 प्रतिशत,भार 0.005 प्रतिशत,भुइंया  0.89 प्रतिशत,भुइयार  0.0019 प्रतिशत,भोगता  0.01 प्रतिशत, मंझवार  0.0021 प्रतिशत,मडरिया (मुस्लिम)  0.06 प्रतिशत हैं वहीं मदार 0.0006 प्रतिशत,मदारी (मुस्लिम) 0.0089 प्रतिशत,मल्लाह  2.60 प्रतिशत हैं तो केवानी 0.0009 प्रतिशत,छीपी  0.0007 प्रतिशत,जट (हिंदू)  0.006 प्रतिशत,जट (मुस्लिम)  0.03 प्रतिशत,जदुपतिया 0.0001 प्रतिशत, मलार 0.0020 प्रतिशत,मलिक (मुस्लिम) 0.085 प्रतिशत,मार्कंडेय 0.067 प्रतिशत,मालपहरिया, कुमार भाग पहारिया 0.036 प्रतिशत, माहली 0.005 प्रतिशत, माली 0.26 प्रतिशत,मांगर 0.0009 प्रतिशत,नवेसुध 0.0015 प्रतिशत,भूमिज 0.0012प्रतिशत, बहेलिया 0.0061 प्रतिशत,रस्तोगी  0.0065 प्रतिशत हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *