नवल यादव भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष चुनें गये

खेल

एशियन व सैफ खेल का आयोजन कराना प्राथमिकता – नवल यादव

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद ( पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ) प्रो.नवल किशोर यादव को भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। जबकि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव-सह-शारीरिक शिक्षा शिक्षक,महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा,पटना गौरी शंकर को भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ का एसोसिएट संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) में रविवार को वर्ष 2023-27 के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया जबकि छत्तीसगढ़ के वाई. राजा राव को महासचिव एवं चंडीगढ़ के इंद्रजीत सिंह पुरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता महासंघ के सभी पदाधिकारियों को एकसूत्र में बांधकर चलना होगा। इस विशुद्ध भारतीय खेल को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ अग्रिम पंक्ति के खेल में शामिल कराना होगा। बॉल बैडमिंटन खेल का एशियन चैंपियनशिप एवं सैफ गेम्स का आयोजन शीघ्र किया जायेगा। भारत सरकार से सामंजस्य स्थापित कर बॉल बैडमिंटन खेल को खेलो इंडिया व नेशनल गेम्स में इस इंडिजिनियस खेल को शामिल कराना होगा। शीघ्र हीं बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा। भारत के पुराने खेलों में शामिल बॉल बैडमिंटन खेल व खिलाड़ियों के विकास हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बॉल बैडमिंटन खेल के विकास हेतु विशेष योजना बनायी जायेगी।
भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रो.नवल किशोर यादव एवं गौरी शंकर को एसोसिएट संयुक्त सचिव मनोनीत किये जाने पर भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई. राजा राव,उपाध्यक्ष तोम्बा सिंह,एसोसिएट संयुक्त सचिव कौशल दीक्षित,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष-सह-भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता, मिथिलेश कुमार मंडल,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,रंजन गुप्ता,राकेश रंजन,पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल,मधुबनी के सचिव संतोष शर्मा,संरक्षक पवन कुमार केजरीवाल,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों व खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *