वैशाली में सिपाही की बच जाती जान यदि एएसआई औऱ साथी पुलिसकर्मी का मिलता सहयोग-विजय कुमार सिन्हा

देश

घटना के समय अपराधियों का मुकाबला करने में पुलिस विफल, इसकी हो उच्च स्तरीय जांच : विजय सिन्हा

प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा , वैशाली का इनकाउंटर सबूत मिटाने के लिए किया गया

उपमुख्यमंत्री का निर्वाचन जिला, फिर भी रुक नहीं रहा अपराध : विजय सिन्हा

दरभंगा में शराब पीने से 3 लोगों की मौत पर नेता प्रतिपक्ष का सवाल, सरकार क्यों नहीं करती भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई

पटना 17 अक्टूबर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि वैशाली में अपराधी की गोलियों से शहीद सिपाही अमिता बच्चन की जान बच जाती यदि गश्ती दल में शामिल एएसआई औऱ अन्य सिपाही भी अमिता के साथ भाग रहे अपराधी का पीछा करते।

श्री सिन्हा ने कहा कि बैंक लूटने के उद्देश्य से निकले बाइक सवार अपराधियों को पुलिस गश्ती दल ने यूको बैंक की सराय शाखा के पास रोका जिसके बाद यह घटना घटी।

श्री सिन्हा ने कहा कि गश्ती दल में शामिल एएसआई औऱ अन्य सिपाहियों को तुरंत निलम्बित कर इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये।

श्री सिन्हा ने कहा कि मारे गए अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की कोई भूमिका नहीं थी।वहां की जनता ने भाग रहे अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। बाद में पुलिस मुठभेड़ में वे मारे गए।

उन्होंने कहा कि उनके मारे जाने के वाद इस अपराध में शामिल अन्य लोगों की पहचान और सुराग मिलने की संभावना खत्म हो गई है। इस फर्जी मुठभेड़ के कारण इनके गिरोह का पता नहीं लगेगा। अब इन अपराधियों का संबंध किन से है यह भी रहस्य ही बना रहेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार शहीद सिपाही की विधवा को 2 करोड़ रुपए की राशि विशेष सहायता के रुप में दे। साथ ही उन्हें अबिलम्ब सरकारी नौकरी भी दी जाय।

श्री सिन्हा ने समस्तीपुर में दरोगा की हत्या समेत राज्य में सैकड़ों हत्या कर घूम रहे अपराधियों पर भी कड़ी कार्रवाई हेतु सरकार से अपील की है।पुलिस ने इन अपराधियों को सबक सिखाने के लिये कभी भी मुठभेड़ नहीं किया है। उपमुख्यमंत्री का निर्वाचन जिला रहने के बाबजूद वैशाली जिला अपराधियों का शरणस्थली बन गया है।

श्री सिन्हा ने दरभंगा में शराब पीने से मरे 3 लोगों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार की शराबबंदी कागज पर है। सत्ता और शराब माफियाओं की नजदीकी, गठजोड़ औऱ संरक्षण के कारण यह हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *