पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने सोमवार को पटना लोकसभा के फतुहा और बख्तियारपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थानों पर यथा नरौली (जगदम्बा स्थान), मिस्सी, रानीसराय, करौता, बिदुपुर, सैदपुर, मोसिमपुर, फुलवरिया (हरदास बिगहा(, नीमतल, जगमाल बिगहा, दनियांवा, फतुहा (महारानी चौक), सबलपुर (विष्णु मंदिर), मर्ची, फतेहपुर, अलावलपुर, गौरीचक, लंका कछुअरा, कंदाप स्थित पंडालों का भ्रमण कर माता रानी से आशीर्वाद लिया I
इस अवसर पर श्री सिन्हा ने सभी बिहारवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और मां जगदम्बा से प्रार्थना की उनका आशीर्वाद हमे और हम सबके परिवार पर बना रहे और हम सब इसी तरह अपने परिवार ,बिहार और देश के विकास में कार्य करते रहे।
नवरात्रि के हवन के बाद कन्या पूजन और सार्वजनिक भंडारे का कार्यक्रम करते R.K.Sinha

