फाइनल में गोवा की टीम को दी कड़ी टक्कर, 07-07 की बराबरी के बाद अतिरिक्त समय में चंद सेकंड से बिहार की बेटियां चूकीं स्वर्ण पदक
– गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक हो रहा है नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन
– 22 खेलों में बिहार के 208 खिलाड़ी , प्रशिक्षक और बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के 15 अधिकारी शामिल हो रहे हैं नेशनल गेम्स में
पटना ,27 अक्टूबर 2023 :- बिहार की महिला रग्बी टीम ने गोवा में चल रहे 37 वें नेशनल गेम्स 2023 के महिला रग्बी 7s प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है । इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि उड़ीसा के साथ हुए फाइनल में बिहार की बेटियों ने कड़ी टक्कर दी । खेल के निर्धारित समय में 07-07 से मुकाबला बराबरी पर था और अतिरिक्त समय में पहले गोल कर विजेता बनने के नियम में 1:57 मिनट पर काफी मशक्कत के बाद उड़ीसा को स्वर्ण जीतने में सफलता मिली । रजत पदक जीत कर बिहार की बेटियों ने बिहार को गौरवान्वित किया है ।
आगे श्री शंकरण ने बताया कि 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा में चलने वाले 37 वें नेशनल गेम्स में 22 विभिन्न खेल विधाओं में बिहार के 208 महिला और पुरुष खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के 15 अधिकारियों सहित कुल 223 लोग हिस्सा ले रहे हैं । हमें पूरा विश्वास है बिहार के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर के ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने में कामयाब होंगे ।
जिन खेल विधाओं में बिहार के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं उनमें से – एथेलेटिक्स , तीरंदाजी , मुक्केबाजी , तलवारबाजी , रग्बी ,साइकलिंग ,जूडो , टाइक्वांडो, योगा, तैराकी ,पेंचक सिलाट , सेपक टाकरा , भारोत्तोलन , वुशु , ट्राइथलोन , मार्शल आर्ट , स्क्वैश , कुश्ती आदि प्रमुख हैं । बिहार के खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है । इसके लिए विभिन्न खेलों के लिए की विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए गए जैसे – रग्बी और सेपक टाकरा के लिए आईआईटी बिहटा में , वुशु का मुजफ्फरपुर में , तीरंदाजी का पाटलिपुत्र खेल परिसर में विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए गए थे ।
नेशनल गेम्स में बिहार की महिला रग्बी टीम द्वारा रजत पदक जीत बिहार का नाम रोशन करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला , संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय , अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने बिहार की विजेता बेटियों को ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दीं ।