पटनाः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अब हरी सब्जियों पर भी दिखने लगा है. हरी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. सब्जी-तरकारी के आसमान छूते दाम के चलते लोगों की थाली का जायका बिगड़ गया है. बिहार की राजधानी पटना) की सब्जी मंडियों में हर सब्जी महंगी मिल रही है. पटना की मीठापुर सब्जी मंडी हो या अंटाघाट या फिर राजेंद्रनगर और मुस्सलहपुर हाट सब्जी मंडी तमाम जगह सब्जियों के दाम में आग लगी हुई है.
पटना में हरी सब्जियों के दाम (प्रति किलो)
भिंडी- 80 रुपये
करेला- 60 रुपये
कद्दू- 40 रुपये
टमाटर- 40 रुपये
परवल- 80 रुपये
नेनुआ (तोरी)- 50 रुपये
बैगन- 40 रुपये
कच्चा केला- 40 रुपये
सतपुतिया- 40 रुपये
सेम- 50 रुपये
सहजन- 60 रुपये
कटहल- 60 रुपये
बीन्स- 80 रुपये
कुंदरु- 30 रुपये
अरबी- 80 रुपये
फूल गोभी- 40 रुपये
बंद गोभी- 30 रुपये
धनिया पत्ता- 100 रुपये
शिमला मिर्च- 100 रुपये
लाल साग- 80 रुपये
पालक साग- 60 रुपये
हरी मिर्च- 60 रुपये
भिंडी, परवल, करेला, कद्दू, टमाटर, कटहल, खीरा, नींबू सभी के दाम लोगों को रुला रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और गर्मी की वजह से पैदावार घटने का असर सब्जियों के दाम पर पड़ रहा है. सब्जी विक्रेता मुन्ना साहू का कहना है इस समय सब्जी की ढुलाई (लाने) में ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं इस कारण सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं. डीजल के दाम लगभग हर दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में सब्जी दूसरी जगह से जब लाई जाती है तो डीजल की बढ़ी हुई कीमत भी उसमें जोड़ दी जाती है. सब्जी खरीदने पहुंचे ग्राहक अब्बास ने कहा कि वो छात्र है, और पटना में हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है. घर से इतने पैसे नहीं मिलते हैं कि वो इतनी महंगी सब्जी खरीद सके इसलिए आजकल उसे बिना सब्जियों के ही खाना पड़ रहा है.
हरी सब्जियों के महंगे होने का असर सीधा-सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है. लोग जहां पहले कोई भी हरी सब्जी एक किलो खरीद रहे थे अब उसके दाम सुन कर उनके होश उड़ जा रहे हैं. खरीदारों का कहना था कि महंगी होने के कारण उन्होंने सब्जियों की खरीदी में कटौती कर दी है. एक किलो भिंडी की जगह अब वो मात्र एक पाव भिंडी खरीद कर काम चला ले रहे हैं जिससे खाने का स्वाद भी आ जाए और महंगाई की आग से उनका जेब भी न जले.