पटना: 01 02 2024:
बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह ने संसद मे आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट को सराहनीय बतलाते हुए स्वागत किया है. डॉ सिंह ने कहा कि चुनावी वर्ष होने के बावजूद सरकार ने जिस आर्थिक संयम का परिचय दिया है वह सरकार की दूर दृष्टि और पक्का इरादा का परिचायक है. डॉ सिंह ने कहा कि बजट मे राज्यों को विकास कार्यों के लिए सूद रहित ऋण के लिए 1.30 लाख करोड़ रुपए के साथ- साथ 75,000 करोड़ रुपए पर्यटन विकास के लिए प्रावधान रखा जाना भी स्वागत योग्य कदम है.
