बक्सरः बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के आह्वान पर छपरा कोर्ट के अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुशील कुमार यादव की निर्मम हत्या कोर्ट जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा कर दी गई जिससे पूरे अधिवक्ताओं में रोष है उसी को लेकर आज एडवोकेट एसोसिएशन डुमरांव द्वारा काला रिबन लगाकर विरोध प्रकट करते हुए न्यायालय के न्यायिक कार्य किया ततपश्चात एक संगोष्ठी कर सरकार से अपनी पांच सूत्रीय मांग की है। मौके पर सचिव पृथ्वी नाथ शर्मा, बीरेंद्र तिवारी, प्रेम कुमार शर्मा,संजय सिंह राणा,रमेश श्रीवास्तव,अशोक ओझा, रामाशीष सिंह,मंगल मूर्ति तिवारी, सुरेंद्र सिंह, शशिकांत राम,खूब लाल राम,रामेश्वर प्रसाद, अमित कुमार मौजूद रहे।अधिवक्ताओं के परिवार को सरकारी नौकरी, दो करोड़ रुपया,अधिवक्ताओं की सुरक्षा की गारंटी,राजस्थान की तरह एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो।

