जद(यू0) प्रदेश कार्यालय में अमर शहीद रामफल मंडल का शहादत दिवस मनाया गया.

देश

अमर शहीद रामफल मंडल की जीवनी समाज और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत- उमेश सिंह कुशवाहा

पटना, 23 अगस्त 2024
शुक्रवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में अमर शहीद रामफल मंडल का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय विधान पार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, माननीय विधायक श्रीमती मीना कामत, पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता श्री निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार सुशील, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री विनोद कुमार सिंह, श्री संजय मालाकार, प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम, ई0 रामचरित्र प्रसाद, श्री मनोज कुमार सिंह, डाॅ0 अशरफ हुसैन, श्री राजेश त्यागी, श्रीमती किरण रंजन, श्री मुन्ना चैधरी, श्री चंदन पटेल, श्री मुकेश पटेल, श्रीमती सोनम दास, श्री रामेश्वर रजक, श्री दिलीप पटेल, श्री राजू नयन सिंह, श्री दीपक सिंह, जनाब अब्दुल क्यूम, श्री कमल करोड़ी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रामफल मंडल के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की एवं माँ भारती की स्वाधीनता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि अमर शहीद रामफल मंडल युवा अवस्था में ही मातृभूमि के प्रति अपने दायित्वों को लेकर संवेदनशील और गंभीर थे। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था।

देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने महज 19 वर्ष की आयु में अपने प्राण की आहुति तक दे दी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी पार्टी और एनडीए सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। साथ ही हमारी पार्टी का प्रत्येक सिपाही अमर शहीद रामफल मंडल के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामफल मंडल के त्याग, संघर्ष और बलिदान गाथा को हमें जन-जन तक प्रचारित और प्रसारित करने का संकल्प लेना है ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनसे प्रेरणा ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *