
सुरेन्द्र सागर के नाला मोड़, आरा स्थित आवास पर पूर्व सांसद आनंद मोहन
आरा, कार्यालय
पूर्व छात्र नेता डॉ. सुरेन्द्र सागर की मां के निधन की खबर सुन बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद मोहन आरा पहुंचे और शहर के नाला मोड़ स्थित डॉ. सुरेन्द्र सागर के आवास पर पहुँच उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने पूर्व छात्र नेता को ढांढस बंधाया और दुःख की इस घड़ी में हिम्मत और धैर्य से काम लेने की बात कही. पूर्व सांसद आनन्द मोहन के नाला मोड़ पहुँचने पर समर्थकों की भीड़ भी जुटी रही.
इसके पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने एक अन्य निकटतम राज्य स्तरीय युवा नेता मुकेश सिंह राणा के फुफेरे भाई अनिल सिंह के जगदेव नगर स्थित आवास पर भी पहुंचे और पिछले दिनों अनिल सिंह की मां के हुए निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.
पूर्व सांसद आनंद मोहन के आरा आगमन के दौरान उनके साथ पूर्व छात्र नेता संजीव सिंह, रवि कांत सिंह, अखिलेश सिंह, सुनील सिंह, रिंकू सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, दिलीप चंद्र,वरिष्ठ पत्रकार अमरेश कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

बिहार के युवा नेता मुकेश सिंह राणा के फुफेरे भाई अनिल सिंह के जगदेव नगर आरा स्थित आवास पर परिजनों के बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन