डॉ. सुरेन्द्र सागर
भाजपा के संस्थापक सदस्य,पूर्व राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार डॉ. आरके सिन्हा मंगलवार को तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में आयोजित “भारत : साहित्य एवं मीडिया महोत्सव” में शामिल हुए. यह महोत्सव महान कवि सुब्रह्मण्य भारती और हिंदी बाल साहित्य के पुरोधा बालशौरि रेड्डी जी को समर्पित है. इस विशेष आयोजन का विषय था – “साहित्य, मीडिया और लोकतंत्र”. पूर्व राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकार डॉ. आरके सिन्हा ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम में आए साहित्य और मिडिया जगत के दिग्गजों को सम्बोधित किया. उन्होंने इस मंच पर साहित्य और मीडिया के क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात कर उनके विचारों को भी सुना और कहा कि इन विचारों को सुनना एक अनमोल अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि महोत्सव में साहित्य और पत्रकारिता के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त करने की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चाएं हुईं, जिसने मुझे गहरे विचारों में डुबो दिया.
इस कार्यक्रम में भारतीय साहित्य और मीडिया के अनमोल योगदान को दर्शाते हुए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त हुई.उन्होंने कहा कि भारत के प्राचीन और आधुनिक साहित्य की इस यात्रा में सम्मिलित होकर मुझे हमारे सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक समझने का अवसर मिला. ऐसे आयोजन हमारे समाज में साहित्य और मीडिया के योगदान को मान्यता देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि मैं आयोजकों का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने हमें इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्रदान किया.