पटनाः बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत जिला अनुमोदन समिति से प्राप्त प्रस्ताव का स्थल जाँच अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा किया गया। उनके द्वारा दिनांक-23.11.2024 को अररिया तथा दिनांक-24.11.2024 को किशनगंज एवं कटिहार जिले में मदरसो के प्रस्ताव की जाँच की गई।
जाँच के क्रम में जमीन की उपलब्धता, आकार-प्रकार, अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं छात्रावास की आवश्यकता के साथ-साथ लाइब्रेरी, किचन, शौचालय तथा कार्यालय कक्ष की आवश्यकता आदि की जाँच की गई। इसी क्रम में LPC (Land Pocession Certificate) भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से मदरसो की संबद्धता की जाँच भी विभागीय अपर सचिव द्वारा की गई। साथ ही उनके द्वारा मदरसों पर किसी भी प्रकार के लंबित न्यायिक मामलों के संबंध में भी जाँच-पड़ताल की गई। उक्त जाँच जिला प्रबंधन समिति के समक्ष की गई जिसमें संबंधित क्डॅव् भी मौजूद रहें।
विदित हो कि बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना वित्तीय वर्ष 2018-19 से प्रारंभ हुई है। इस योजना के तहत मदरसों के भवन, कार्यालय कक्ष, बहुदेशीय हॉल, कम्पयूटर लैब पुस्तकालय सहित पानी, बिजली आदि की व्यवस्था की जाती है। मदरसों में परंपरागत विषयों के साथ-साथ हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान आदि के पठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिससे मदरसा शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो रहा है।