शाहाबाद ब्यूरो
आरा के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के विकास कार्यों की कड़ी से जुड़ा आरा शहर का रमना मैदान प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण की खूबसूरत तस्वीर प्रस्तुत करने लगा है।हरे भरे पेड़ पौधे,पथवे,कुर्सियां,पर्यटक गोलचक्र बैठकी,समरसेबल, जगह जगह स्ट्रीट लाइट और चप्पे चप्पे पर जगमगाती दूधिया रौशनी,स्प्रिंकलर और हरे हरे मखमली घासों पर फव्वारों से निकलती पानी की बौछारें रमना मैदान की खूबसूरती को बढ़ा कर रख दिया है। शाम होते ही खुली हवा में सांस लेने और सुकून के कुछ पल बिताने आरा नगर के नागरिक बच्चों एवं परिवार संग बरबस ही रमना मैदान की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं।रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है लेकिन रमना की खूबसूरती को मैदान में डेरा जमाए रह रहे बंजारे बिगाड़ने में लगे हुए हैं। अनआइडेंटिफाइड ये बंजारे इसी रमना मैदान में रह रहे हैं और हरे भरे मखमली घासों पर शौच करके, मैदान में गंदगी फैला कर और आग जला कर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के सौंदर्यीकरण के सपने पर पानी फेर रहे हैं।ये बंजारे इसी मैदान में अभी तक डटे हुए हैं और रात होते ही ये झुंड के झुंड में सिविल कोर्ट के सामने मैदान के भीतर बने अस्थायी मोटरसायकिल स्टैंड के शेड में कब्जा कर लेते हैं और अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की पहल पर मैदान के सौंदर्यीकरण के तहत बने इकोफ्रेंडली मैदान में गंदगी फैला रहे हैं। ये बंजारे इसी मैदान में रह रहे हैं,आग जलाकर खाना बनाते हैं और इसी मैदान में शौच कर गंदगी फैला रहे हैं। मैदान के चल रहे विकास कार्यों एवं सौंदर्यीकरण के कार्य की देखरेख करने वाले लोग भी इन बंजारों को मैदान से बाहर करने में असफल रहे हैं और इनलोगों ने भी ऐसे बंजारों को रमना मैदान से बाहर निकालने को ले कोई ठोस कार्रवाई नही की है।भोजपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी इन बंजारों को मैदान से बाहर खदेड़ने की दिशा में किसी तरह की अब तक कार्रवाई नही की है। ये बंजारे दिन में आरा शहरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में दिन में घूम घूम कर बैलून बेचने के बहाने घरों को चिन्हित करते हैं और रात में डाका डाल देते हैं।ये बंजारे शाम होते ही रमना मैदान में दारू शराब बेचते हैं और यही से शहर में कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।इन बंजारों के आपराधिक घटनाओं को लेकर पटना पुलिस तक इस मैदान में छापा मार चुकी है।
अब एकबार फिर गत पांच अप्रैल को रमना मैदान में डेरा जमाकर आरा शहर और आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले इन बंजारों ने नगर थाना क्षेत्र के जयहिंद कॉलोनी,शिवगंगा नगर,मझौआं बांध निवासी दीपक सिंह के घर की खिड़की तोड़कर सोने चांदी के जेवरात समेत दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली।पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि रमना मैदान में डेरा डाले अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रमना मैदान में छापेमारी की और जयपुर राजस्थान निवासी राधेश्याम,रोमियो कुमार एवं मैहर,मध्यप्रदेश निवासी बंटी कुमार को दबोच लिया। नगर थाना पुलिस ने तीनो की निशानदेही पर अपराधियों से चोरी के सामान खरीदने वाले दो और लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से तीन सौ ग्राम गलाया हुआ चांदी एवं कपड़ा बरामद किया गया।गहने का खाली डब्बा भी बरामद हुआ।गहने बेच देने के बाद डब्बा खाली हो जाने की बात बताई गई।
आरा नगर थाना के इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि रमना मैदान से गिरफ्तार अपराधियों में दो राजस्थान और एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि नगर थाना पुलिस राजस्थान एवं मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास का पत्ता लगाने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
सूत्र बताते हैं कि रमना मैदान के भीतर और बाहर रहने वाले ये बंजारे शाम होते ही आरा शहर की महिलाओं के चेन छिनने से लेकर अन्य कई तरह की छिनतई, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।इन्हें प्रशासन द्वारा बाहर नही खदेड़ा गया तो शहर के लोगों को बड़ी क्षति उठानी पड़ सकती है।
स्थानीय सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की पहल पर रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य करा रही एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को तुरन्त इस दिशा में जिला प्रशासन से बातचीत कर या स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराकर रमना मैदान की खूबसूरती की धज्जियां उड़ा रहे और यहां से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे इन सैकड़ो बंजारों को रमना मैदान से बाहर खदेड़ने की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा परिवार के परिवार इस मैदान की खूबसूरती का आनन्द लेने और अपने सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का धन्यवाद जताने भारी संख्या में रमना मैदान पहुंच रहे महिलाओं,पुरुषों और बच्चों के साथ कभी भी कोई आपराधिक घटनाएं घट सकती है।ये बंजारे रमना मैदान के भीतर शहर के नागरिकों को आपराधिक घटनाओं का शिकार बना सकते हैं।इन बंजारों की वजह से देर शाम दूधिया रौशनी में रमना मैदान में खुली हवा में सांस लेने और सुकून के कुछ पल बिताने पहुंच रहे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है।