पटना, 17 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैडमिंटन खिलाड़ी सुश्री पी०वी० सिंधु को सिंगापुर ओपन फाइनल जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश कहा है कि सुश्री पी०वी० सिंधु ने सिंगापुर ओपन फाइनल जीतकर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। यह जीत आनेवाले खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। मुख्यमंत्री ने सुश्री पी०वी० सिंधु के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।

