भोजपुर में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न  डॉ.राजेंद्र प्रसाद की धूम धाम से मनाई गई जयंती

देश

आरा कार्यालय
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती भोजपुर में धूम धाम से मनाई गई. जिले के निजी और सरकारी स्कूलों, सामाजिक, राजनैतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के कार्यालयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय संगठनों की तरफ से भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा की अध्यक्षता में संचालित रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल में देश रत्न भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूम धाम से मनाई गई. स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा की देखरेख में प्रथम राष्ट्रपति  डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर सबसे पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद करते हुए नमन किया गया. इसके बाद  स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति के मेधा एवं प्रतिभा का बखान किया और कहा कि बिहार की धरती ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे लोगों को भारतीय गणतंत्र का पहला राष्ट्रपति दिया. डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन सीधा सादा रहा और उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद भी सामान्य जिंदगी को जिया. स्कूली बच्चों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के अन्य पहलुओं पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्राचार्य अनिल सिन्हा, शिक्षक एवं शिक्षिकायें पल्लवी सिन्हा, गोल्डी सिन्हा, नीरज सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, पायल, सोनालिका सिन्हा, कन्हैया कुमार, राम अनुज, अखिलेश मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.

कायस्थ क्रान्तिकारी विचार मंच ने आरा में देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूम धाम से मनाई. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने डॉ.राजेंद्र प्रसाद को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और फिर उनके  व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें भारत की महान विभूति बताया. आरा के चंदवा में  कायस्थ क्रान्तिकारी विचार मंच  के जिलाध्यक्ष मणी भुषण श्रीवास्तव  के आवास पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के साथ ही स्वतत्रंता संग्राम शहीद खुदीराम बोस एवं प्रयागराज के कायस्थ पाठशाला के संस्थापक स्व. मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर की  भी जयंती मनाई गई.

इस क्रार्यक्रम के पश्चात कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच की जिला टीम का पुनर्गठन किया गया. टीम की कमिटी में  सर्वसम्मति से दुसरी बार चित्रांश मणी भुषण श्रीवास्तव  को मंच का जिलाध्यक्ष चुना गया. साथ ही जिला सचिव  के पद पर चित्रांश सचिन सिन्हा , उपाध्यक्ष पद पर चित्रांश विनय श्रीवास्तव, सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, चित्रांश सुरेन्द्र प्रसाद,चित्रांश प्रदीप श्रीवास्तव का चुनाव किया गया. उपाध्यक्ष सह वैवाहिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव चित्रांश मनोज श्रीवास्तव, चित्रांश कुणाल सिन्हा, चित्रांश अभय श्रीवास्तव को चुना गया. जिला मंत्री  के पद पर चित्रांश सोहित सिन्हा , चित्रांश राजकुमार, मीडिया प्रभारी चित्रांश सौरभ श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी चित्रांश मुकेश सिन्हा को सर्वसहमति से चुना गया. सभी को अध्यक्ष मणी भुषण श्रीवास्तव ने बधाई दी. जिला सचिव सचिन सिन्हा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि  आगामी  21-22 दिसंबर को कानपुर में आयोजित होने जा रहे कायस्थ समागम में भारी संख्या में कायस्थ प्रतिनिधि भोजपुर जिले से शामिल होंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष मनी भूषण  श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम में सचिन सिन्हा,
दीपक श्रीवास्तव,मनोज श्रीवास्तव, दिव्यांशु सिन्हा,सचिन सिन्हा,विनय श्रीवास्तव,सुरेन्द्र प्रसाद, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश कुमार वर्मा, सोहित सिन्हा, राज कुमार, कुणाल सिन्हा, आनंद मोहन सिन्हा, प्रदीप  श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा,डॉ. संदीप कुमार, सुनील सिन्हा, निर्भय नारायण  सिन्हा सहित कई लोग शामिल थे.
उधर भोजपुर जिले के अधिवक्ताओं ने देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया.अधिवक्ता दुर्गेश नंदन वर्मा उर्फ डी. राजन की अध्यक्षता में प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूम धाम से मनाई गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *