पटना: ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) द्वारा कार्यान्वित रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और एजेंसियों को दिसंबर 2024 से पहले तक सभी जरूरी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य पूरा करने और इच्छुक किसानों को तुरंत कृषि कनेक्शन देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर कनेक्शन देना हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे होने चाहिए।
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत अब तक कुल 53,820 कनेक्शन जारी किए गए
हैं, जबकि इसका निर्धारित लक्ष्य 1,89,272 का है। गया सर्कल द्वारा 10,126 कनेक्शन जारी कर
सबसे बेहतर प्रदर्शन किया गया है। पटना सर्कल द्वारा आरडीएसएस के पॉलिकॉब में बेहतर कार्य किया गया है। वहीं आरडीएसएस के तहत फीडर सेग्रीगेशन, लंबे फीडरों का बाइफरकेशन, एचडीवीएस और लाइन रिकनडक्टरिंग कार्यों में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। फीडर सेग्रीगेशन में 74% और एचडीवीएस में 79% कार्य पूरा किया गया है। कार्य में धीमी प्रगति के कारण दक्षिण बिहार में कार्यरत दो एजेंसियों को सख्त चेतावनी देते
हुए नोटिस भी जारी करने का निर्देश दिया गया है, जबकि अन्य एजेंसियों से मानव संसाधन बढ़ाने और कार्यों में तेजी लाने को कहा गया है। श्री पाल ने कहा कि आरडीएसएस राज्य में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने सभी एजेंसियों को साप्ताहिक कार्य योजना जमा करने एवं एसबीपीडीसीएल के अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। योजनाओं की समय पर पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।