बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र और शिक्षक

देश

पटनाः  कदमकुआं स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं और आचार्यगण के साथ पूर्व छात्र समूह, बांग्लादेश में फैली विवाद को लेकर मानव श्रृंखला बनाए साथ ही नगर भ्रमण कर जनजागरुकता अभियान चलाया।

इनका मकसद है कि जो हिंदू धर्म और उनके परिवार के लोग हैं उन्हें शांति व्यवस्था के साथ सुरक्षित रखें भारत की सरकार और देशवासी। इसके लिए सभी से इनलोगों ने विनम्र निवेदन करते हुए अपील किया कि एक मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें बचाएं। हमारा प्रयास है कि जो बच्चों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर बांग्लादेश में फैली हुई विवाद के बीच शान्ति का माहौल बन सके इसके लिए हमलोग सड़कों पर उतरे हैं।

इस श्रृंखला में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सिंह, आचार्गण संजय कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र त्रिपाठी,किरण कुमारी, किरण शाही, मीनाक्षी कुमारी,प्रीति मिश्र, वंदना श्री,, अंकित, अमित कुमार और,समिति के सदस्य, श्री गोपाल कृष्ण जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *