नवनिर्मित पटना समाहरणालय का नीतीश ने किया उद्घाटन, अब एक ही भवन में चलेंगे 39 कार्यालय

देश
  • पटना जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह को उनकी कुर्सी पर मुख्यमंत्री ने बैठाया और सभाकक्ष में बैठक भी की

पटनाः- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित पटना समाहरणालय भवन का शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री जिला समाहरणालय परिसर का मुआयना कर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों जानकारी ली। नवनिर्मित समाहरणालय भवन के पांचवे तल पर बने विभिन्न अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था एवं उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। समाहरणालय भवन के ऊपरी तल पर जाकर आस पास के इलाकों का भी अवलोकन किया।

नए समाहरणालय भवन के निर्माण में अहम योगदान देने वाले पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समाहरणालय भवन के मुख्य सभागार में समीक्षात्मक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। अब एक जगह प्रशासनिक अधिकारी बैठकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे, जिससे लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी और लोगों को इधर-ऊधर भागदौड़ से भी निजात मिलेगी।

यहां डच कालीन बने पुराने कलेक्ट्रेट भवन के आठ पिलर को संरक्षित रखा गया है ताकि नयी पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी मिल सके। नया भवन स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस परिसर में कैंटिन व बैंक के होने से लोगों को राहत मिलेगी। अत्याधुनिक तकनीकों से कलेक्ट्रेट भवन का कंट्रोल व कमांड लैश है। तीन कॉन्फ्रेंस रुम बने हैं, जिनमें क्रमशः 200, 80 और 40 लोग बैठक सकते हैं।

43454 वर्गमीटर भूखंड पर 28288 वर्गमीटर बिल्टअप एरिया में 39 विभागों के कार्यालयों में कामकाज होंगे। जबकि 250 वाहनों की क्षमता की ओपन पार्किंग व 240 वाहनों की क्षमता बेसमेंट पार्किंग सुविधा यहां उपलब्ध है। यहां बेसमेंट व भूतल के अलावा पांच फ्लोर है, जहां लोग अपने कामों करा सकेंगे। केंद्रीय कलेक्ट्रेट भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक एस0डी0ओ0 व डी0डी0सी0, जिला परिषद कार्यालय व बहुपयोगी भवन ब्लॉक बनाए गए हैं। एस0डी0ओ0 व डी0डी0सी0 ब्लॉक में बेसमेंट व भूतल के अलावे चार फ्लोर हैं। इस भवन का निर्माण 14 मई, 2022 को शुरु हुआ था। नये कलेक्ट्रेट भवन के तैयार होने से एक ही छत के नीचे अब लोगों को कामकाज के लिए इधर उधर नहीं भटकना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *